शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries, petrol pump Reliance
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 25 अप्रैल 2016 (10:00 IST)

रिलायंस खोलेगा और नए पेट्रोल पंप

रिलायंस खोलेगा और नए पेट्रोल पंप - Reliance Industries, petrol pump Reliance
मुंबई। पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती घरेलू मांग के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज की मौजूदा वित्त वर्ष में ‘कई सौ’ नए पेट्रोल पंप स्थापित करने की योजना है।
 
रिलायंस ग्रुप के उप मुख्य वित्तीय अधिकारी वी श्रीकांत ने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करते समय यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा, पहले हमारे 1,433 पेट्रोल पंप थे जिनमें से 950 मई के आखिर तक फिर परिचालन में आ गए। हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष के आखिर तक कुछ और सौ पेट्रोल पंप स्थापित होंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास 5,000 पेट्रोल पंप स्थापित करने का लाइसेंस है। कंपनी ने पिछले दशक की शुरुआत में लगभग 5,000 करोड़ रुपए के निवेश से 1,433 पेट्रोल पंप स्थापित किए लेकिन मई 2008 में इन सभी को बंद कर दिया क्योंकि सार्वजनिक व निजी पेट्रोलियम कंपनियों की खुदरा कीमतों में बहुत अंतर आ गया था। 
 
2014 के आखिर में पेट्रोलियम उत्पादों की खुदरा कीमतों को नियंत्रण मुक्त किए जाने तथा डीजल सब्सिडी शून्य पर आने पर रिलायंस पेट्रोलियम उत्पादों के खुदरा कारोबार में फिर उतरी।
 
श्रीकांत ने कहा कि मांग के लिहाज से पिछला साल 15 वर्षों में सबसे अच्छा रहा जबकि कंपनी ने घरेलू बाजार में 30 लाख किलोलीटर से अधिक ईंधन बेचा। (भाषा)