गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol, diesel international market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (11:43 IST)

नहीं मिली राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी 'आग', मुंबई में 90 रुपए के पार

नहीं मिली राहत, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर लगी 'आग', मुंबई में 90 रुपए के पार - Petrol, diesel international market
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का क्रम जारी है। देश में पेट्रोल के दाम मंगलवार को लगातार छठे दिन और डीजल के दाम दूसरे दिन बढ़ाए गए।


देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम मंगलवार को 14-14 पैसे प्रति लीटर बढ़े। एक लीटर पेट्रोल दिल्ली में 82.86 रुपए, कोलकाता में 84.68 रुपए, मुंबई में 90.22 रुपए और चेन्नई में 86.13 रुपए के भाव बिका।

दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम 10-10 पैसे बढ़कर क्रमश: 74.12 रुपए, 75.97 रुपए और 78.36 रुपए प्रति लीटर रहे। मुंबई में डीजल 11 पैसे महंगा होकर 78.69 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। सितम्बर में अब तक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 4.34 रुपए और डीजल की 3.91 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है। (वार्ता)