शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. one thousand rupee note
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 6 सितम्बर 2015 (13:54 IST)

1000 रुपए के नए नोट में क्या होगा खास...

1000 रुपए के नए नोट में क्या होगा खास... - one thousand rupee note
नई दिल्ली। जाली मुद्रा के जोखिम पर काबू पाने के लिए सभी मुद्रा नोटों में नई नंबरिंग प्रणाली तथा सात नए सुरक्षा उपाय (फीचर) जोड़े जा रहे हैं। इन उपायों के तहत शुरू में 500 रुपए व 1000 रुपए के नोटों पर ध्यान दिया जाएगा।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड (बीआरबीएनएमपीएल) तथा भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) ने संशोधित नंबर पैटर्न शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं।
 
उन्होंने कहा कि शुरू में 500 रुपए व 1000 रुपए के नोटों को इसके दायरे में लाया जाएगा। इसके बाद अगले साल मई तक अन्य मूल्य के सभी मुद्रा नोटों में भी यह फीचर शामिल होंगे।
 
सूत्रों ने कहा कि सरकार ने सात नये सुरक्षा फीचर को भी मंजूरी दी है जिसका ब्योरा अभी नहीं मिला है।
 
भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा है कि वे अपने काउंटर पर पकड़े जाने वाले जाली नोटों पर ‘जाली नोट’ का ठप्पा लगाएं और उन्हें तत्काल जब्त करें। (भाषा)