शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 19वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (09:30 IST)

19वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर

Petrol Diesel | 19वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, दिल्ली में पेट्रोल 91.17 और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर
नई दिल्ली। विदेशों में कच्चे तेल में नरमी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार 19वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों में कच्चे तेल में नरमी का रुख देखा जा रहा है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट गिरकर 68 डॉलर प्रति बैरल पर से नीचे आ गया।
 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। 27 फरवरी को इन दोनों की कीमतों में क्रमश: 24 और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी और इन दोनों की कीमतें पूरे देश में सार्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर हैं।
 
तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को इन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं। जानकारों का कहना है कि देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण अभी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Bengal Assembly Elections: ममता ने जारी किया घोषणापत्र, छात्रों को क्रेडिट कार्ड का वादा