गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LPG Price Hike November 1: Diwali shock for common man, commercial cylinder price up by Rs 265
Written By
Last Updated : सोमवार, 1 नवंबर 2021 (10:32 IST)

दिवाली से पहले फूटा महंगाई का बम, LPG गैस सिलेंडर के दामों में 265 रुपए की बढ़ोतरी

दिवाली से पहले फूटा महंगाई का बम, LPG गैस सिलेंडर के दामों में 265 रुपए की बढ़ोतरी - LPG Price Hike November 1: Diwali shock for common man, commercial cylinder price up by Rs 265
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के उच्च स्तर पर रहने के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इस महीने के पहले दिन आज सोमवार को लगातार 6ठे दिन उबाल जारी रहा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने इन दोनों की कीमतों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
अक्टूबर में 31 दिनों में से 24 दिन इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी और उस दौरान पेट्रोल 7.70 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8.30 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया था। आज को मिलाकर 25 दिनों में पेट्रोन 7.85 रुपए और डीजल 8.65 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।
 
देश में झारखंड में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर समाप्त होने के करीब पहुंच गया है। आज सोमवार की बढ़त के बाद प्रदेश की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल के बीच मात्र 3 पैसे का अंतर बचा है। यदि कल मंगलवार को फिर इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी तो डीजल, पेट्रोल को पीछे छोड़ सकता है। अभी पेट्रोल 103.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल 103.83 रुपए प्रति लीटर पर है।
 
इस बढ़त के बाद मुंबई में पेट्रोल 115.50 रुपए और डीजल 106.62 रुपए प्रति लीटर, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 118.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल 107.90 रुपए प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 113.45 रुपए और डीजल 105.07 रुपए प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 113.56 रुपए और डीजल 104.50 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में भी पेट्रोल के 110.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 106.85 रुपए और डीजल 99.12 रुपए प्रति लीटर पर है।
 
अभी देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 110 रुपए प्रति लीटर को पार कर चुकी है। अधिकांश शहरों में डीजल भी शतक लगा चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल अभी भी ऊंचे स्तर पर है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सिंगापुर में कच्चा तेल कारोबार नरमी के साथ शुरू हुआ। ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत टूटकर 83.43 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.47 प्रतिशत गिरकर 83.18 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। लंदन ब्रेंट और अमेरिकी क्रूड में बहुत कम का अंतर रह गया है।
 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 109.69 रुपए प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के 4 बड़े महानगरों में आज सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 109.69 व डीजल 98.42, मुंबई में पेट्रोल 115.50 व डीजल 106.62, चेन्नई में पेट्रोल 106.35 व डीजल 102.59 तथा कोलकाता में पेट्रोल 110.15 व डीजल 101.56 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे।