बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Investment in Gold ETFs increased 4-fold in the last financial year
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अप्रैल 2021 (13:39 IST)

बीते वित्त वर्ष में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 4 गुना बढ़ा, 6900 करोड़ रुपए पर पहुंचा

बीते वित्त वर्ष में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 4 गुना बढ़ा, 6900 करोड़ रुपए पर पहुंचा - Investment in Gold ETFs increased 4-fold in the last financial year
नई दिल्ली। जोखिम बढ़ने और कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के बीच अनिश्चितता के चलते निवेशकों का सोने के सुरक्षित निवेश की ओर आकर्षण बढ़ा है। बीते वित्त वर्ष 2020-21 में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में निवेशकों ने 6900 करोड़ रुपए डाले।

यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा, जबकि गोल्ड ईटीएफ में निवेश हुआ है। वहीं इससे पहले 2013-14 से गोल्ड ईटीएफ से लगातार निकासी देखने को मिली थी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

माईवेल्थग्रोथ.कॉम के सह-संस्थापक हर्षद चेतनवाला ने कहा कि इस बात की संभावना काफी कम है कि चालू वित्त वर्ष में भी गोल्ड ईटीएफ में इतना ही निवेश हो। एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, हाल में समाप्त वित्त वर्ष में निवेशकों ने गोल्ड से जुड़े 14 ईटीएफ में शुद्ध रूप से 6,919 करोड़ रुपए का निवेश किया। यह 2019-20 में हुए 1,614 करोड़ रुपए के निवेश का चार गुना है।

इससे पहले 2018-19 में गोल्ड ईटीएफ से शुद्ध रूप से 412 करोड़ रुपए की निकासी हुई थी। 2017-18 में गोल्ड ईटीएफ से 835 करोड़ रुपए, 2016-17 में 775 करोड़ रुपए, 2015-16 में 903 करोड़ रुपए, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपए और 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपए निकाले गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, चीन का कोरोना वैक्सीन कम असरदार