शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver, Delhi bullion market
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अगस्त 2018 (16:55 IST)

सोने की चमक बढ़ी, चांदी 39000 रुपए के पार

सोने की चमक बढ़ी, चांदी 39000 रुपए के पार - Gold, Silver, Delhi bullion market
नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की लिवाली से सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने की चमक तो बढ़ी ही, चांदी ने भी 39000 रुपए के स्तर को फिर से छू लिया।


वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में नरमी के रुख के बावजूद स्थानीय बाजार में सोने-चांदी के भाव में बढ़त दर्ज की गई। सोना 180 रुपए चढ़कर 30,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलाई करने वाली इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी की चमक भी बढ़ गई, जिससे भाव में चार चांद लग गए और यह 105 रुपए की तेजी के साथ फिर से 39000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार, त्यौहारी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण निर्माताओं का उठाव बढ़ने से हाजिर बाजार में सोने में चमक देखी गई। हालांकि वैश्विक बाजारों के नरम रुख से यह तेजी थम गई। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.07% गिरकर 1,211.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.94% घटकर 15.28 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% और 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 180-180 रुपए चढ़कर क्रमश: 30700 रुपए और 30550 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। पिछले तीन सत्र के कारोबार में सोने में 65 रुपए की कमी दर्ज की गई। हालांकि आठ ग्राम सोने की गिन्नी का भाव 24600 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा।

इसी प्रकार चांदी हाजिर 105 रुपए बढ़कर 39000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 35 रुपए टूटकर 37965 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्का का भाव प्रति सैकड़ा लिवाली और बिकवाली एक हजार रुपए बढ़कर क्रमश: 74000 रुपए और 75000 रुपए पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कैलिफोर्निया के जंगल में भीषण आग, क्षेत्र खाली करने के आदेश