गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कमजोर रुख व सुस्त मांग से सोना 161 व चांदी 425 रुपए फिसली
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 दिसंबर 2019 (17:53 IST)

कमजोर रुख व सुस्त मांग से सोना 161 व चांदी 425 रुपए फिसली

Gold and silver fall in price | कमजोर रुख व सुस्त मांग से सोना 161 व चांदी 425 रुपए फिसली
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में बिकवाली और हाजिर बाजार में कमजोर मांग से दिल्ली में सोमवार को सोना 161 रुपए गिरकर 38,718 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक शनिवार को सोना 38,879 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के दौर से 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 161 रुपए गिर गया। हाजिर बाजार में कमजोर मांग से भी सोने पर दबाव रहा, वहीं चांदी 425 रुपए टूटकर 45,730 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी दिन में यह 46,155 रुपए पर थी।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 1,456 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी लुढ़ककर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही। पटेल ने कहा कि चीन के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े सकारात्मक रहने और डॉलर में मजबूती से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में गिरावट आई।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर डेढ़ दर्जन आतंकी घुसे, दहशत का माहौल