गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 11 जनवरी 2015 (17:50 IST)

सोने का आयात शुल्क घटाने की मांग

सोने का आयात शुल्क घटाने की मांग - Gold
मुंबई। आभूषण उद्योग ने सरकार से सोने पर उत्पाद शुल्क को मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत करने की मांग की है ताकि इसकी तस्करी पर काबू पाया जा सके।
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी फेडरेशन ने सरकार से मांग की है कि आभूषण आयात पर शुल्क लगाए रखा जाए ताकि घरेलू विनिर्माताओं को प्रोत्साहन मिले।
 
फेडरेशन के चेयरमैन हरेश सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम इस बारे में बुधवार को वाणिज्य सचिव से मिले तथा इस क्षेत्र व सोने के आयात से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
 
उन्होंने कहा कि हमने सुझाव दिया है कि सोने पर आयात शुल्क को अब मौजूदा 10 प्रतिशत से घटाकर 2 प्रतिशत कर दिया जाना चाहिए ताकि इसकी तस्करी पर लगाम लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि सोने की तस्करी से सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है। (भाषा)