बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Foreign exchange reserves
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 26 मार्च 2016 (17:36 IST)

विदेशी मुद्रा भंडार 2.539 अरब डॉलर बढ़कर 355.947 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.539 अरब डॉलर बढ़कर 355.947 अरब डॉलर पर - Foreign exchange reserves
ताजा आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 मार्च को सप्ताह सप्ताह में 2.539 अरब डॉलर बढ़कर 355.947 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका अब तक का उच्चतम स्तर है। इस सुधार में विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में वृद्धि का मुख्य योगदान है।
पिछले वर्ष 19 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 355.46 अरब डॉलर के उच्च स्तर को छू गया था। भारतीय रिजर्व बैंक के आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.543 अरब डॉलर बढ़कर 353.407 अरब डॉलर था।
 
रिजर्व बैंक की एक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 2.505 अरब डॉलर बढ़कर 332.504 अरब डॉलर की हो गयीं। कुल विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का हिस्सा सबसे बड़ा है। विदेशी मुद्रा आस्तियां की यूरो, पौंड और येन जैसी आस्तियों की अमेरिकी डालर के साथ विनिमय दर में उतार चढाव से भी कुल एफसीए प्रभावित होता है।
 
देश का आरक्षित स्वर्ण भंडार छह लाख डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 19.325 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश का विशेष निकासी अधिकार भी 1.21 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.498 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित कोष 2.11 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.618 अरब डॉलर का हो गया। (भाषा)