गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Festive season
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 12 अक्टूबर 2015 (13:26 IST)

52 हजार करोड़ रुपए की होगी ऑनलाइन बिक्री : एसोचैम

52 हजार करोड़ रुपए की होगी ऑनलाइन बिक्री : एसोचैम - Festive season
नई दिल्ली। श्राद्ध पक्ष के सोमवार को खत्म होने के साथ ही त्योहारी सीजन की शुरुआत होगी। ई-कॉमर्स कंपनियां इसे भुनाने के लिए भारी छूट और कॉम्बो ऑफर्स के साथ तैयार हैं।


वाणिज्य एवं उद्योग संगठन एसोचैम के अनुसार नवरात्र-दीपावली से लेकर क्रिसमस तक ऑनलाइन बिक्री 40 से 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 52 हजार करोड़ रुपए के पार निकल सकती है। यह पिछले साल के कारोबार से 22 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है।

रिपोर्ट के अनुसार 50 से 55 फीसदी उपभोक्ता सितंबर से दिसंबर के दौरान वस्त्रों, इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य उत्पादों की खरीद पर सबसे अधिक खर्च करते हैं। ऐसे में समय के अभाव के बीच इंटरनेट के बढ़ते जोर से ऑनलाइन बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है। 15 से 35 साल के युवाओं के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज ज्यादा है।

इनमें मिलेगी छूटों की बहार

स्नैपडील- इलेक्ट्रॉनिक मंडे ऑफर- 12 अक्टूबर- मोबाइल, टेबलेट कैमरा, टीवी, ईयरफोन, घरेलू उपकरणों पर रहेगी छूट।

‍फ्लिपकार्ट- बिग बिलियन डेज- 13 से 17 अक्टूबर- सभी तरह की वस्तुओं पर छूट।

अमेजन- ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल- 13 से 17 अक्टूबर- सभी वस्तुओं पर छूट के साथ 15 फीसदी कैश बैक ऑफर।

मिंत्रा- बिग बिलियन डेज- 13 से 17 अक्टूबर- फैशन ब्रांड के कपड़ों पर 60 फीसदी तक की छूट।