गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (15:25 IST)

त्योहारी मांग में सुस्ती से सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली

त्योहारी मांग में सुस्ती से सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच ऊंचे भाव पर त्योहारी मांग में आई सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपए फिसलकर 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी भी 220 रुपए सस्ती होकर 39,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।


विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत की गिरावट में 1,222.74  डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 प्रतिशत लुढ़ककर 1,226.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की मांग कमजोर पड़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.5 प्रतिशत की गिरावट में 14.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था जवान, पुलिस ने किया गिरफ्तार