मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. competition commission of india approves acquisition of more then 9 percent stake in jio platforms by facebook
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (22:05 IST)

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने फेसबुक को जियो प्‍लेटफॉर्म में 9.99 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदने की मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने फेसबुक को जियो प्‍लेटफॉर्म में 9.99 प्रतिशत हिस्‍सेदारी खरीदने की मंजूरी दी - competition commission of india approves acquisition of more then 9 percent stake in jio platforms by facebook
नई दिल्ली। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने फेसबुक को दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।
 
फेसबुक ने अप्रैल में 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपए) में जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। अमेरिकी सोशल नेटवर्किंग कंपनी ने निवेश के लिए अलग इकाई जादू होल्डिंग्स एलएलसी का गठन किया है। यह देश में प्रौद्योगिकी क्षेत्र में सबसे बड़ा एकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) है।
 
सीसीआई ने ट्विटर पर लिखा है कि उसने जादू होल्डिंग्स एलएलसी द्वारा जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। जियो प्लेटफार्म्स का गठन पिछले साल अक्टूबर में किया गया था। इसमें रिलायंस की डिजिटल क्षेत्र में सभी पहल को शामिल किया गया है।
 
इस सौदे से एशिया के सबसे धनाढ्य व्यक्ति मुकेश अंबानी का ई-वाणिज्य उद्यम जियो मार्ट और फेसबुक का व्हाट्सएप मंच ग्राहकों को पड़ोस की किराना दुकानों से जोड़ेगा।
 
 व्हाट्सएप के भारत में 40 करोड़ यूजर्स हैं जबकि जियो के ग्राहकों की संख्या 38.8 करोड़ है। वहीं फेसबुक के भारत में 25 करोड़ यूजर्स हैं। एक सीमा से अधिक के सौदे के लिए प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी की जरूरत होती है। आयोग का काम अनुचित व्यापार गतिविधियों पर अंकुश लगाना और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को ब़ढ़ावा देना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आधार-पैन लिंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ी