गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Allahabad Bank, NPA, Allahabad Bank losses,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 13 मई 2016 (17:21 IST)

इलाहाबाद बैंक को 581 करोड़ का नुकसान

इलाहाबाद बैंक को 581 करोड़ का नुकसान - Allahabad Bank, NPA, Allahabad Bank losses,
नई दिल्ली। गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में भारी बढ़ोतरी के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक को 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकल आधार पर 581.13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वित्त वर्ष 2014-15 की अंतिम तिमाही में उसे 202.63 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
निदेशक मंडल की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद जारी वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च 2015 को बैंक का सकल एनपीए 5.46 प्रतिशत तथा 31 दिसंबर 2015 को 6.40 प्रतिशत था जो इस साल 31 मार्च को बढ़कर 9.76 प्रतिशत (15384.57 करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। शुद्ध एनपीए भी 31 मार्च 2015 के 3.99 प्रतिशत से बढ़कर इस साल 31 मार्च को 6.76 प्रतिशत (10292.51 करोड़ रुपए) हो गया। एनपीए के लिए किए गए प्रावधान के कारण बैंक को नुकसान हुआ है।
 
आलोच्य तिमाही में राजस्व में भी कमी आई है। कुल राजस्व 5390.71 करोड़ रुपए की तुलना में 6.29 फीसदी कम होकर 5051.38 करोड़ रुपए रह गया। समग्र आधार पर पूरे वित्त वर्ष के दौरान उसे 719.84 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है, जबकि 2014-15 में उसे 649.02 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। साल के दौरान उसका कुल राजस्व भी 21891.53 करोड़ रुपए से 4.04 प्रतिशत घटकर 21006.81 करोड़ रुपए रह गया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महंगाई के दबाव से सेंसेक्स धराशायी