शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुम्बई (भाषा) , शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (17:35 IST)

रेमंड को 239.08 करोड़ का घाटा

रेमंड को 239.08 करोड़ का घाटा -
कपड़ा एवं परिधान क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रेमंड को 31 मार्च 2009 को समाप्त तिमाही में 239.08 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है।

कंपनी ने बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को उक्त जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 26.97 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में रेमंड की कुल आय घटकर 362.94 करोड़ रुपए रह गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 442.34 करोड़ रुपए थी।

इसी तरह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में उसे 72.42 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 228.36 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।