शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , सोमवार, 21 अप्रैल 2008 (19:35 IST)

विश्व व्यापार दर गिरकर 5.5 पर-डब्ल्यूटीओ

विश्व व्यापार दर गिरकर 5.5 पर-डब्ल्यूटीओ -
विकसित देशों में छाई मंदी के प्रभाव के कारण विश्व व्यापार की विकास दर वर्ष 2006 के 8.5 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2007 में घटकर 5.5 प्रतिशत रह गई।

विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के अर्थशास्त्रियों के मुताबिक भारत और चीन जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने से विश्व व्यापार की विकास दर के तीन प्रतिशत गिरने से फिलहाल घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

लेकिन इन अर्थशास्त्रियों का कहना है कि विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में आर्थिक मंदी के आसार बनने, यूरोप तथा जापान में माँग के कमजोर पड़ने, महँगाई के बेतहाशा बढ़ने और वैश्विक स्टाक बाजारों में छाई मंदी के कारण विश्व व्यापार की विकास दर और एक प्रतिशत गिरकर 4.5 तक जा सकती है।

विकसित बाजारों में मौजूदा आर्थिक विकास दर के 1.1 प्रतिशत और विकासशील देशों में पाँच प्रतिशत से अधिक रहने की संभावना है। दोनों को मिलाकर विश्व उत्पादन विकास दर के 2.6 प्रतिशत रहने का अनुमान है।