शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता

बाल साहित्य : टॉफी का उपहार‌

बाल साहित्य : टॉफी का उपहार‌ -
पूज्य पिताजी बचपन में,
जब मुझको मार दिया करते,
ले गोदी में चाचा-चाची तब,
जी भर प्यार किया करते।

जब किसी पड़ोसी के बच्चे को,
ठोक-पीट मैं घर आता,
तो मुझे बचाने वही लोग,
मां से मनुहार किया करते।

बचपन का वह भीगा सावन,
कागज की वह खाली नावें,
हम भरे लबालब पानी से,
आंगन के पार किया करते।

मैं बड़ी बहन की कलम-किताबें,
यहां-वहां बिखरा देता,
तो उसका-मेरा समझौता,
भैया हर बार किया करते।

वह लड्डू-पेड़े मिट्टी के,
वह बांट-तराजू लकड़ी के,
अपने हाथों से दादाजी,
खुद ही तैयार किया करते।

गुड्डा-गुड़ियों की शादी में,
सारा घर आमंत्रित होता।
सब आठ आने की टॉफी का,
सुंदर उपहार दिया करते।