गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता

बाल कविता : चश्मा घर‌

बाल कविता : चश्मा घर‌ -
चश्मा घर से निकला चश्मा,
दौड़ लगाकर आता।
कूद-कूद कर बाबूजी के,
कानों पर चढ़ जाता।

फिर धीरे से उतर-उतर कर,
आंखों पर छा जाता।
और अंत में नाक पकड़ कर,
वहीं टिका रह जाता।

जब थक जाते बाबूजी तो,
तुरंत कूद कर आता।
बिना किसी की पूंछताछ,
चश्मा घर में घुस जाता।