गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. करवा चौथ
  4. karva chauth chandra poojan
Written By

क्या आप जानते हैं करवा चौथ पर क्यों पूजा जाता है चंद्रमा को?

क्या आप जानते हैं करवा चौथ पर क्यों पूजा जाता है चंद्रमा को?। karva chauth chandra poojan - karva chauth chandra poojan
क्या आप जानते हैं कि करवा चौथ पर चंद्रमा को क्यों पूजा जाता है? करवा चौथ के खास मौके पर आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों हम शादी के बाद पर्वों पर चंद्रमा को पूजते हैं? 
 
करवा चौथ व्रत में चंद्रमा की पूजा की मुख्य वजह है कि जिस दिन भगवान गणेश का सिर धड़ से अलग किया गया था उस दौरान उनका सिर सीधे चंद्रलोक चला गया था। पुरानी मान्यताओं के मुताबिक, कहा जाता है कि उनका सिर आज भी वहां मौजूद है। चूंकि गणेश को वरदान था कि हर पूजा से पहले उनकी पूजा की जाएगी इसलिए इस दिन गणेश की पूजा तो होती है साथ ही गणेश का सिर चंद्रलोक में होने की वजह से इस दिन चंद्रमा की खास पूजा की जाती है।
 
गौरतलब है कि इस दिन भगवान शंकर, पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। पार्वती की पूजा इसलिए की जाती है क्योंकि हर सौभाग्य व्रत की तरह पार्वती जी ने कठिन तपस्या कर भगवान शंकर को हासिल किया था और अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त किया था। जिस तरह पार्वती जी को अखंड सौभाग्य का वरदान मिला था ठीक उसी तरह का सौभाग्य पाने के लिए सभी महिलाएं उपवास रखती है।
 
यह व्रत पति-पत्नी के लिए प्रणय निवेदन व एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण, अपार प्रेम, त्याग व विश्वास की चेतना लेकर आता है।

 
ये भी पढ़ें
पसीने की बदबू से निजात पाने के 8 बेहतरीन तरीके