शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. hanuman ji prasad
Written By

hanuman ji prasad : हनुमान जी का कवच मंत्र और 7 दिन के प्रसाद जानिए यहां

hanuman ji prasad : हनुमान जी का कवच मंत्र और 7 दिन के प्रसाद जानिए यहां - hanuman ji prasad
आइए जानते हैं कि हर दिन के अनुसार बजरंबली का भोग क्या है?
 
हनुमान जी का कवच मंत्र 
 
“ॐ श्री हनुमते नम:”
 
सर्वकामना पूरक हनुमान मंत्र
 
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्।
 
हनुमान जी का भोग
 
पवनपुत्र हनुमान जी को सोमवार को हलवा, मंगलवार को गुड़ से बने लड्डू, बुधवार को पंच मेवा, गुरुवार को बूंदी या बूंदी के लड्डू, शुक्रवार को केसर-भात और शनिवार को इमरती का प्रसाद बहुत प्रिय है। पूजा के समय उनको आप इन मिष्ठानों आदि का भोग लगाएं, वे अतिप्रसन्न होंगे। रविवार को उनको डंठल वाला पान चढ़ाते हैं।