गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
Written By WD

भारत की 9,174 वेबसाइट्‍स हैक

भारत की 9,174 वेबसाइट्‍स हैक -
FILE
नई दिल्ली। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मई 2014 तक दुनियाभर के विभिन्न जगहों के हैकरों ने 9,174 भारतीय वेबसाइटों को हैक किया।

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अधिकतर हैकर अमेरिका, यूरोप, ब्राजील, तुर्की, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अल्जीरिया और संयुक्त अरब अमीरात से थे।

साथ ही प्रसाद ने बताया कि हमलावर खुद को छुपा लेने वाली प्रौद्योगिकी और छुपे हुए सर्वर का इस्तेमाल करते हैं, ताकि यह पता नहीं लगाया जा सके कि किस कम्प्यूटर से हमला किया गया है। सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों को इन साइबर हमलों से निपटने के लिए कम्प्यूटर सुरक्षा नीति और दिशा-निर्देश वितरित किए हैं।