शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp new feature: Indian users can now add Payments Background while paying through the app. How to use
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (19:15 IST)

WhatsApp Payment में आया मजेदार फीचर, ऐसे बदलें बैकग्राउंड

WhatsApp Payment में आया मजेदार फीचर, ऐसे बदलें बैकग्राउंड - WhatsApp new feature: Indian users can now add Payments Background while paying through the app. How to use
WhatsApp ने अपने पेमेंट सर्विस में एक नया फीचर एड किया है। इसमें पैसे भेजने के दौरान उसके पीछे के कारण को भी जोड़ सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए WhatsApp  यूजर्स वॉट्सऐप द्वारा क्रिएटेड अलग-अलग आर्टफुल एक्सप्रेशंस का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें आपको बर्थडे, हॉलिडे या फिर गिफ्ट और ट्रैवल के लिए पेमेंट करने को लेकर आर्टफुल एक्सप्रेशंस पहले से ही मिलेंगे।
 
WhatsApp के मुताबिक इस फीचर अपडेट से दोस्तों या परिवार वालों को पैसे भेजने के दौरान एक एक्सप्रेशन एलिमेंट को जोड़कर के सेंडर और रिसीवर को पर्सनलाइज्ड एक्सप्रेशन देना है।

WhatsApp पेमेंट देश में सभी यूजर्स के लिए लाइव हो गया है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की साझेदारी में डेवलप किया गया है। यह 227 बैंकों के साथ रियल टाइम पेमेंट सिस्टम ऑफर करता है।
 
ऐसे बदलें WhatsApp पर पेमेंट बैकग्राउंड 
– WhatsApp चैट में अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
– पेमेंट पर टैप करें और जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं उसे इंटर करें।
– इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर मौजूद स्टार्स आइकन पर टैप करें और अपने पसंद के बैकग्राउंड चुनें।
– ऐसा करने के बाद UPI PIN दर्ज करें और पेमेंट कर दें।
ये भी पढ़ें
सीमांत गांधी की प्रपौत्री बोलीं, भारतभर से पख्तूनों के त्राहिमाम संदेश मिल रहे