शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. WhatsApp and Facebook banned more than 20 lakh Indian users
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (22:44 IST)

WhatsApp और Facebook ने 20 लाख से ज्‍यादा भारतीय यूजर्स पर लगाया बैन, जानिए कारण

WhatsApp और Facebook ने 20 लाख से ज्‍यादा भारतीय यूजर्स पर लगाया बैन, जानिए कारण - WhatsApp and Facebook banned more than 20 lakh Indian users
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक (Facebook), व्हाट्‍सऐप  (WhatsApp) और इंस्‍टाग्राम (Instagram) ने नए आईटी नियमों के तहत बड़ी कार्रवाई की है। अगस्‍त 2021 के दौरान व्हाट्‍सऐप ने 20 लाख से ज्‍यादा भारतीय यूजर्स को बैन कर दिया है।

उसकी पैरेंट कंपनी फेसबुक ने करोड़ों कंटेट्स को अपने प्‍लेटफॉर्म से हटाया है। इसके अतिरिक्त इंस्‍टाग्राम ने भी 20 लाख से ज्‍यादा कंटेंट्स को हटाया है। व्हाट्‍सऐप ने एक रिपोर्ट में बताया कि उसे अगस्‍त 2021 के दौरान 420 शिकायतें मिलीं। इसके बाद कुल 20.70 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है।

कंपनी ने 16 जून से 31 जुलाई के बीच 594 शिकायते मिलने पर 3,027,000 भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स बंद कर दिए थे। व्हाट्‍सऐप ने कहा कि 95 प्रतिशत मामलों में स्‍पैम मैसेजेज के कारण अकाउंट्स को बैन किया गया है। वैश्विक स्तर पर व्हाट्‍सऐप ने एक महीने में करीब 80 लाख अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है।

WhatsApp ने बताया कि एंड-टू-एंड एंक्रिप्शन पॉलिसी के कारण वे यूजर्स के मैसेज नहीं देख पाते हैं। ऐसे में यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए अकाउंट्स से मिलने वाले संकेतों, एंक्रिप्शन के बिना काम करने वाले फीचर्स और यूजर रिपोर्ट्स को समझकर फैसला लिया जाता है। नए आईटी नियमों के चलते सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्‍लायंस रिपोर्ट देनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें
विजय शाह की फिसली जुबान, कहा- भाजपा न जीते इसकी जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी