शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio, network, Mbps speed
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2017 (22:18 IST)

जियो यूजर्स के लिए खुशखबर

जियो यूजर्स के लिए खुशखबर - Reliance Jio, network, Mbps speed
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत व्यस्त समय की डाउनलोड गति जनवरी महीने के अंत तक दोगुनी से अधिक होकर 17.42 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) हो गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
ट्राई द्वारा प्रकाशित मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड रफ्तार पर रिपोर्ट में कहा गया है कि जनवरी में जियो के नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 17.42 मेगाबाइट हो गई, जो दिसंबर के अंत तक 8.34 मेगाबाइट थी। इस रफ्तार पर किसी मूवी को तीन मिनट से कम समय में डाउनलोड किया जा सकता है।
 
आइडिया 8.53 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर है। दिसंबर अंत तक उसकी डाउनलोड गति 6.6 एमबीपीएस थी। एयरटेल नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड 8.42 एमबीपीएस से घटकर 8.15 एमबीपीएस पर आ गई, वहीं वोडाफोन के नेटवर्क पर यह 6.8 एमबीपीएस से 6.13 एमबीपीएस ओर बीएसएनएल पर 3.16 एमबीपीएस से 2.89 एमबीपीएस रह गई। (भाषा)