गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. reliance jio gives complimentary talktime sms to jiophone users
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (16:14 IST)

JIO फोन ग्राहकों को मिलेगा 10 गुना फायदा, कंपनी का ऐलान, आसानी से घर बैठे करें रिचार्ज

JIO फोन ग्राहकों को मिलेगा 10 गुना फायदा, कंपनी का ऐलान, आसानी से घर बैठे करें रिचार्ज - reliance jio gives complimentary talktime sms to jiophone users
मुंबई। कोरोना वायरस के संकट की चुनौतियों से निपटने में सामाजिक योगदान में सहयोग कर रहे 
मुकेश अंबानी ने अब समूह की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो फोन ग्राहकों को 10 गुना लाभ देने का ऐलान किया है।
 
कंपनी ने मंगलवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि जियो ग्राहकों को आगामी 17 अप्रैल तक 100 मिनट 
कॉलिंग और 100 एसएमएस फ्री देगा।
 
इस दौरान वेलिडिटी खत्म होने के बाद भी इनकमिंग चलता रहेगा। जियो उपभोक्ता बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं। साथ ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के फोन भी ऑनलाइन ही चार्ज करते हैं।
जो लोग जियो स्टोर या खुदरा स्टोर के माध्यम से रिचार्ज करते हैं और लॉकडाउन के चलते जिन्हें परेशानी आ रही है,  उनके लिए जियो रिचार्ज के वैकल्पिक उपाय लाया है, जैसे कि यूपीआई, एटीएम, एसएमएस, कॉल आदि लाया है।
 
कंपनी ने कहा कि उपरोक्त पहल के बावजूद कुछ जियो फोन उपयोगकर्ता अभी भी रिचार्ज करने में असमर्थ हैं और इस वक्त उन्हें इसकी आवश्यकता सबसे अधिक है।
 
कंपनी ने साथ ही कहा कि इस संकट के समय में जियो अपने फोन उपयोगकर्ताओं के साथ खड़ा है और उन्हें अभूतपूर्व मूल्यवान सर्विस प्रदान करता रहेगा।  (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Love is quarantine: ‘लॉकडाउन’ ने बढ़ाया ‘वर्चुअल रोमांस’ और ‘र‍ि‍लेशनशि‍प’ का ग्राफ