शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Pwn2Own contestants hack Samsung Galaxy S22 in 55 seconds
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (17:53 IST)

Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन 55 सेकंड्‍स में हुआ हैक, सजा के बदले हैकर को मिला लाखों का इनाम

Samsung का प्रीमियम स्मार्टफोन 55 सेकंड्‍स में हुआ हैक, सजा के बदले हैकर को मिला लाखों का इनाम - Pwn2Own contestants hack Samsung Galaxy S22 in 55 seconds
Samsung का Galaxy S22 हैंडसेट एक फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसकी कीमत करीब 57,999 रुपए है। इतना महंगा होने के बाद भी यह हैकर्स के निशाने पर आ गया। सैमसंग के इस फोन को हैकर्स ने मात्र 55 सेकंड्‍स में हैक कर लिया।

पेंटेस्ट लिमिटेड की रिसर्च टीम ने सैमसंग गैलेक्सी एस22 पर एक सफल इंप्रोपर इनपुट वैलिडेशन अटैक के तहत जीरो-डे बग प्लांट कर दिया। Pwn2Own हैकिंग कॉन्टैस्ट में उन्हें 25,000 डॉलर यानी लभगभ 20,66,863 रुपए का इनाम मिला। 6 से 8 दिसंबर तक चले इस इवेंट में गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन को चार बार हैक किया गया।

Pwn2Own हैकिंग प्रतियोगिता में 14 देशों से कुल 26 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक Pwn2Own, टोरंटो के पहले दिन STAR लैब्स टीम और चिम नाम के रिसर्चर ने गैलेक्सी S22 को टारगेट करते हुए सफल अटैक किया।

चारों मामलों में स्मार्टफोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन पर चल रहा था। इसमें सभी अपडेट्स इंस्टॉल थीं। हालांकि फिर भी ये सभी स्मार्टफोन हैकर्स से नहीं बच सके।

Apple iPhone 13 और Google Pixel 6 स्मार्टफोन को हैक करने के लिए किसी टीम ने साइनअप नहीं किया। सैमसंग फरवरी 2023 में Galaxy S23 सीरीज लॉन्च करने की योजना तैयार कर रहा है। अपकमिंग सीरीज की घोषणा अमेरिका में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में की जाएगी।
ये भी पढ़ें
लोकसभा में प्रश्नोत्तर : विपक्षी सदस्यों ने महंगाई और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार को घेरा