गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Passwords
Written By

सावधान, ये तो नहीं आपके पासवर्ड!

सावधान, ये तो नहीं आपके पासवर्ड! - Passwords
अगर आपका पासवर्ड बेहद आसान है तो सावधान रहिए। सिक्योरिटी एजेंसी स्प्लैशडेटा ने एनुअल रिपोर्ट में वर्ष 2013 के 25 सबसे कमज़ोर पासवर्डों की लिस्टिंग की है। इस एजेंसी के मुताबिक सबसे कमज़ोर पासवर्ड   123456 है। कंपनी के मुताबिक दुनिया में करीब 33 लाख लोगों के पासवर्ड लीक हुए थे।
 

साल 2012 में 'पासवर्ड' लोगों का सबसे पसंदीदा पासवर्ड था, लेकिन 2013 में यह दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे नंबर पर 12345678 और यह 2012 की अपनी रैंकिंग बरकरार रहा। टॉप टेन पासवर्ड्‍स की बात करें तो इसमें एबीसी 123, आई लव यू शामिल हैं।  इसके अलावा शीर्ष दस पासवर्ड्स में जगह बनाने वालों में एडोब123 और 123456789 नए पासवर्ड हैं।

ये न रखें पासवर्ड : इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को कंपनी ने कहा कि 123456 जैसे बच्चों के नाम, जन्म के वर्ष जैसे पासवर्ड रखने से बचें। पसंदीदा खेल, टीम का नाम, केवल अंकों का उपयोग जैसे पासवर्ड हों तो इनसे भी बचें।