शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. iPhone13 Hacked in 1 Second
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (17:38 IST)

iPhone13 हुआ 1 सेकंड में हैक, एप्‍पल के दावों की खुली पोल

iPhone13 हुआ 1 सेकंड में हैक, एप्‍पल के दावों की खुली पोल - iPhone13 Hacked in 1 Second
Apple अपने iPhones को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन अब उसके इन दावों की पोल खुल गई है। क्‍योंकि हाल ही में हैकर ने मात्र 1 सेकंड में लेटेस्ट iPhone 13 Pro को हैक करके यह साबित कर दिया कि एंड्रायड की तरह iPhones को भी हैक किया जा सकता है।

खबरों के अनुसार, चीन के एक वाइट हैट हैकर ने मात्र 1 सेकंड में इंटरनेशनल नेटवर्क सिक्योरिटी कॉम्पीटिशन में बिना हाथ लगाए iPhone 13 Pro को जेलब्रेक कर दिया था। चिंता की बात यह है कि हैकिंग का यह पूरा खेल बैकग्राउंड में चलता है और यूजर को इसकी भनक भी नहीं लगती कि उनका फोन हैक हो चुका है।

iPhone 13 Pro को जेलब्रेक करने के लिए हैकर को बस फोन के यूजर से डिवाइस पर भेजे गए लिंक पर क्लिक करवाना था। लिंक पर क्लिक करते ही हैकर को आईफोन 13 प्रो का पूरा एक्सेस मिल गया।
ये भी पढ़ें
‘एडल्ट साइट’ पर बेटी ने देख लिया पिता का अकाउंट, कहा ‘हाय डैड’, इसके बाद पिता ने किया ये काम!