शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Infinix Note 12 and Infinix Note 12 Turbo launched
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मई 2022 (18:01 IST)

लांच हुआ धाकड़ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स...

लांच हुआ धाकड़ डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स... - Infinix Note 12 and Infinix Note 12 Turbo launched
Infinix ने एक खास स्मार्टफोन सीरीज, Infinix Note 12 Series लांच की है। इन धाकड़ डिस्‍प्‍ले वाले स्‍मार्टफोन की कीमत और फीचर्स ने लोगों को इनका दीवाना बना दिया है। Infinix Note 12 को Flipkart से 28 मई को खरीदा जा सकता है, जबकि Infinix Note 12 Turbo 27 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

खबरों के अनुसार, Infinix Note 12 को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज, 2 वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके पहले वेरिएंट की कीमत 11999 रुपए है और दूसरे वेरिएंट को 12999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Infinix Note 12 Turbo को 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में लांच किया गया है और इसे आप 13999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Infinix Note 12 में आपको 6.7-इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा रहा है। ये स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G96 प्रोसेसर पर काम करेगा और इसमें आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलने वाले Infinix Note 12 में आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर Infinix Note 12 Turbo भी Infinix Note 12 की तरह 6.7-इंच के एफएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलिओ G96 पर चलेगा और इसका ओएस एंड्रॉयड 12 होगा।

ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50MP का है, जो क्वॉड एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह लेटेस्ट ओएस Android 12 पर बेस्ड XOS 10.6 पर रन करता है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
गुजरात और हिमाचल में चुनाव हार जाएगी कांग्रेस : प्रशांत किशोर