• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. hi fi technology
Written By

तीन घंटे की फिल्म 1 सेकंड में होगी डाउनलोड

hi fi technology
पहले रियल टेस्ट्‍स में यह बात सामने आई कि नई लाइट वल्ब टेक्नोलॉजी, वर्तमान वाईफाई से सौ गुना अधिक तेज है। वर्तमान सिस्टम की तीव्रता का अंदाजा इसी तथ्य से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2011 में ही प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान इसकी गति प्रति सेकंड 224 गीगाबाइट्‍स तक थी।
 
वैज्ञानिक अब इस सिस्टम का प्रयोग कार्यालयों, औद्योगिक संस्थानों में कर रहे हैं। इस सिस्टम के तहत विजिबल लाइट कम्युनिकेशन का इस्तेमाल होता है और यह वाईफाई की तुलना में अधिक सुरक्षित भी होती है।   
 
डेलीमेल डॉट कॉम के लिए चेनी मैकडोनाल्ड लिखती हैं कि वाईफाई वैज्ञानिकों ने इसे नई वायरलेस तकनीक के तौर पर विकसित किया है, जिसे लाई फाई का नाम दिया गया है। इसका एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में प्रयोग किया जा रहा है। इसकी अधिकतम गति प्रयोगशाला में 224 गीगाबाइट प्रति सेकंड है और इसके इस्तेमाल से इंटरनेट की दुनिया में अपूर्व क्रांति हो जाएगी।
 
यह मात्र एक सेकंड में कम्प्यूटर और मोबाइल में एक जीबी डाटा ट्रांसमिट करता है। कहने का अर्थ है कि करीब एक जीबी की फिल्म को डाउनलोड होने में सिर्फ एक सेकंड का वक्त लगेगा।