शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Google Maps shows underwater island in Arabian Sea near Kochi, experts to probe
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जून 2021 (00:02 IST)

गूगल मैप : समुद्र में दिखी विचित्र आकृति, लोग हैरान

गूगल मैप :  समुद्र में दिखी विचित्र आकृति, लोग हैरान - Google Maps shows underwater island in Arabian Sea near Kochi, experts to probe
द न्यूज मिनट की खबर के अनुसार  Google मानचित्र के उपग्रह इमेजरी में अरब सागर में केरल के कोच्चि के तट पर एक नई बीन के आकार की 'द्वीप' जैसी संरचना दिखाई दी है।

इस संरचना ने विशेषज्ञों सहित कई लोगों की रुचि जगाई है, जो इसे एक पानी के नीचे की संरचना मानते हैं क्योंकि समुद्र में इसके समान कुछ भी नहीं देखा गया है।

खबर के मुताबिक केरल यूनिवर्सिटी ऑफ फिशरीज एंड ओशन स्टडीज के अधिकारी इस मामले की जांच करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी दिखाया गया है कि अधिकारियों ने पिछले 4 वर्षों से संचरना का अवलोकन किया और इसके आकार में कोई विस्तार नहीं दिखा। (Photo Courtesy : Google Maps)
ये भी पढ़ें
नंदीग्राम सीट : HC पहुंचीं ममता बनर्जी, राज्यपाल धनखड़ ने गृहमंत्री शाह से की मुलाकात