गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Fake Messages on WhatsApp Hack phone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (17:30 IST)

क्या आपके व्हाट्‍सएप पर भी आ रहा है ये मैसेज

क्या आपके व्हाट्‍सएप पर भी आ रहा है ये मैसेज - Fake Messages on WhatsApp Hack phone
इन दिनों सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप पर एक मैसेज शेयर किए जा रहे हैं, जिससे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। इस मैसेज में कहा जा रहा है कि आपकी निजी जानकारी हैक हो सकती है। ये मैसेज ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम से आ रहे हैं। इन मैसेज में 500 रुपए में आईफोन और 1 रुपए में कई शानदार इनाम देने का दावा भी किया जा रहा है। हालांकि ये मैसेजेस फेंक हैं। 
कई लोग इस फेक मैसेज के झांसे में आकर मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ये मैसेज बिल्कुल फेक है। साथ ही मैसेज के द्वारा जिस वेबसाइट पर यूजर रीडायरेक्ट होते हैं, वो भी पूरी तरह से फेक है। यह मैसेज व्हाट्‍सएप के ग्रुप्स में तेजी से फैल रहा है। इसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही सबसे पहला विकल्प इस मैसेज को आठ ग्रुप में सेंड करने का आता है। फोन लेने के लालच में लोग तुरंत इस मैसेज को आगे फॉरवर्ड कर देते हैं।
 
रहें सावधान : इन मैसेज के बारे में साइबर एक्सपर्ट्‍स का कहना है कि व्हाट्सएप पर चल रहा एक रुपए और 500 रुपए में आर्इफोन का मैसेज आपको फोन तो नहीं दिला सकता, लेकिन आपके क्लिक करते ही आपके मोबाइल में वायरस फैलाने के साथ ही सारा डाटा चोरी कर लेता है। लालच के कारण लोग इसके झांस में आ रहे हैं। 
 
इस तरह से बचें :  व्हाट्‍सएप पर आ रहे फेक ऑफर्स के लिंक पर क्लिक न करें। व्हाट्‍सएप ग्रुप में ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें। फोन में अगर वायरस आ गया है तो मोबइल से अपने सभी डाटा को ट्रांसफर कर दें।
ये भी पढ़ें
2020 तक 850 से 950 टन के बीच रहेगी सोने की मांग