शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, new feature, Scrapbook, Tagging, Parents, children photo
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (10:29 IST)

फेसबुक का नया फीचर स्क्रेपबुक, अब पेरेंट्स टैग कर सकेंगे बच्चे का फोटो

फेसबुक का नया फीचर स्क्रेपबुक, अब पेरेंट्स टैग कर सकेंगे बच्चे का फोटो - Facebook, new feature, Scrapbook, Tagging, Parents, children photo
फेसबुक एक नया फीचर स्क्रैपबुक लेकर आया है। इस फीचर के माध्यम से आप अपने बच्चे को आसानी से फेसबुक पर टैग कर सकते हैं वो भी उसे बिना इससे जोड़े ही। बच्चे की उम्र 13 साल से कम है तो कंपनी के नियमों के मुताबिक फेसबुक पर उनका यूजर अकाउंट नहीं बन सकता।
facebook

लेकिन अब फेसबुक पेरेंट्स को ऑनलाइन स्क्रैपबुक शुरू करने की अनुमति दे रहा है। फेसबुक पर यह सुविधा उन पेरेंट्स के लिए दी गई है जो अपने बच्चे का फोटो एलबम बना कर उन्हें आसानी से टैग करना चाहते हैं।
 
स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद एबॉउट पर क्लिक करें फिर फैमिली ऐंड रिलेशनसिप्स पर। वहां, आपको स्क्रैपबुक शुरू करने के लिए ऑप्शन मिलेगा। यहां स्टार्ट पर क्लिक करें और आप आसानी से स्क्रेपबुक तैयार कर पाएंगे।