मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aadhar card, Aadhar card app
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 जुलाई 2017 (21:30 IST)

आधार कार्ड में मिली यह सुविधा

आधार कार्ड में मिली यह सुविधा - Aadhar card, Aadhar card app
नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है। हर सरकारी यां गैर सरकारी काम के लिए इसका प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आपको हर समय अपने आधार कार्ड को अपने साथ रखना पड़ता है, लेकिन इस बीच इसके गुम जाने के डर भी बना रहता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य से सरकार ने आधार से जुडा एक एप लांच किया है।
 
इसके जरिए यूजर्स अपने आधार की जानकारी (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता और तस्वीर) अपने साथ अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में लेकर घूम सकते हैं, जो इनके आधार नंबर के साथ लिंक्ड है। इसका नाम mAadhaar रखा गया है। यह मोबाइल एप अभी केवल एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इस एप  को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने के बाद आपको अपने साथ पेपर-फॉर्मेट में या किसी और प्रकार से आधार कार्ड या संख्या लेकर चलने की जरूरत नहीं है।
 
आधार वेरिफाइड अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है, #mAadhaar लांच कर दिया गया है। एंड्रॉयड पर चलने वाला यह एप गूगल प्ले पर उपलब्ध है। इस एप को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने विकसित किया है। यह अभी बीटा वर्जन में है। पर्सनल डाटा सुरक्षित रहे, इसके लिए बायोमीट्रिक लॉकिंग फीचर दिया गया है। एक बार एप को लॉक कर दिया तो यह तब तक अनलॉक नहीं होगा जब तक इसे यूजर खुद अनलॉक नहीं करता ये एप पूरी तरह से सेफ है।
 
TOTP की सुविधा भी सुरक्षा के लिहाज से दी गई है। TOTP यानी Time-based One-Time Password जेनरेट होगा। यूजर्स अपने प्रोफाइल को अपडेट भी कर सकेंगे, लेकिन सफलतापूर्वक इस बाबत का निवेदन स्वीकार कर लेने के बाद। वैसे इस एप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना है। सबसे पहली शर्त यह कि यदि नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं।
ये भी पढ़ें
GST के बाद 2 हजार करोड़ के कालीन ऑर्डर रद्द