गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. 85 Percent users access YouTube on mobile phones
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (22:46 IST)

भारत में 85 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देखते हैं YouTube

भारत में 85 प्रतिशत लोग मोबाइल पर देखते हैं YouTube - 85 Percent users access YouTube on mobile phones
मुंबई। देश में यूट्यूब का उपयोग करने वाले लोगों में करीब 85 प्रतिशत इसे मोबाइल पर देखते हैं। पिछले साल यह प्रतिशत 73 था।
 
जनवरी 2019 के आंकड़ों के अनुसार देश में यूट्यूब के मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 26.5 करोड़ हो गई है जबकि पिछले साल यह संख्या 22.5 करोड़ ही थी। यूट्यूब को देश में कारोबार करते हुए 11 साल हो चुके हैं।
 
यूट्यूब के वार्षिक कार्यक्रम ‘ब्रांडकास्ट इंडिया’ को संबोधित करते हुए यूट्यूब की वैश्विक मुख्य कार्यकारी सुजैन वोजसिकी ने कहा कि 26.5 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर्स के बाद अब हमारा सबसे बड़ा दर्शक वर्ग भारत में है। 
 
यह दुनिया में हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। सूचना चाहिए हो या मनोरंजन हम आज कंटेट का सबसे बड़ा उपभोग मंच है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में मोबाइल पर यूट्यूब देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हमारे कुल उपयोक्ताओं में से 85 प्रतिशत इसे मोबाइल पर देखते हैं जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 73 प्रतिशत था।
 
उन्होंने कहा कि आज 1,200 भारतीय यूट्यूब चैनल ऐसे हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 लाख के पार है जबकि पांच साल पहले यह संख्या मात्र 2 थी।
ये भी पढ़ें
जनगणना के इतिहास में पहली बार मोबाइल ऐप से इकट्ठा किए जाएंगे डेटा, लगेंगे 33 लाख कर्मचारी