शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

भारत में कम कीमत पर, इंटेल डेस्कटॉप

भारत में कम कीमत पर, इंटेल डेस्कटॉप -
PRPR
प्रसिद्ध प्रोसेसर निर्माता कंपनी इंटेल ने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह अब भारत में अपने 5000 रुपए से शुरू होने वाली डेस्कटॉप रेंज लांच करने वाला है।

इंटेल, दक्षिण पूर्वी एशिया के विक्रय और विपणन प्रबंध निदेशक आर. सिवकुमार के अनुसार ‘हमारे हिसाब से अब यह बहुत ज़रूरी हो गया है कि उद्योग और सरकार एक जुट होकर इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा दें।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा- ‘इंटरनेट एक बहुत ही सक्षम तकनीक है जो आपका भविष्य बदल सकती है और कनेक्टेड इंडियन्स नामक प्रोग्राम से हम यही बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं
  इंटेल, दक्षिण पूर्वी एशिया के विक्रय और विपणन प्रबंध निदेशक आर. सिवकुमार के अनुसार ‘हमारे हिसाब से अब यह बहुत ज़रूरी हो गया है कि उद्योग और सरकार एक जुट होकर इंटरनेट के प्रयोग को बढ़ावा दें।’       


इंटेल ने गुरुवार को अपने ‘कनेक्टेड इंडियन्’ नामक प्रोग्राम को लांच किया। इसके माध्यम से इंटेल लोगों तक ऐसी मशीन पहुँचाने की कोशिश करेगी जो इंटरनेट की सुविधा से लैस हो।

इस पहल में इंटेल का सहयोग बहुत से इंटरनेट सर्विस प्रदाता और उपकरण निर्माता कंपनियाँ कर रही हैं।

इंटेल, भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ भी संयुक्त रूप से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा और वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक को लोगों के बीच प्रचलित करने के लिए कार्य कर रही है।