• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (08:57 IST)

रोड्स ने की क्षेत्ररक्षण कप्तान की पैरवी

जॉन बुकानन
जॉन बुकानन की कई कप्तान की विवादास्पद थ्योरी को दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कुछ हद तक समर्थन मिला है, जिनका मानना है कि क्षेत्ररक्षण कप्तान टीम के प्रमुख कप्तान की मदद कर सकता है।

दुनिया के महानतम क्षेत्ररक्षकों में शुमार रहे और मुंबई इंडियन्स के क्षेत्ररक्षण कोच रोड्स ने कहा है कि ट्वेंटी-20 मैचों में क्षेत्ररक्षण कप्तान टीम के नियमित कप्तान का कुछ बोझ कम कर सकता है।

रोड्स ने मुंबई इंडियन्स के बेस कैंप पर कहा कि आप ऐसा व्यक्ति रख सकते हो, जो क्षेत्ररक्षण के लिए जिम्मेदार हो, अगर आप उसे क्षेत्ररक्षण कप्तान कहें तो भी ठीक है।

क्रिकइंफो ने रोड्स के हवाले से कहा कि क्षेत्ररक्षकों को सलाह देना कप्तान का काम नहीं है। उसके दिमाग में कई अन्य बातें होती हैं। ऐसे में क्षेत्ररक्षण कप्तान उसकी मदद कर सकता है।