Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
मंगलवार, 14 अप्रैल 2009 (18:28 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब खिताब का दावेदार
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह का दावा है कि उनकी टीम आईपीएल के दूसरे सत्र का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है और टीम जीत के लिये अपने बल्लेबाजी क्रम पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस ट्वेंटी-20 लीग में वह अपने प्रर्दशन को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।
'युवी' नाम की अपनी मर्कडाइज का लांच करने बाद युवराज ने कहा कि इस सत्र में हमारी टीम काफी बेहतर है। हमारे पास बल्लेबाजी क्रम में इस समय शॉन मार्श, संगकारा और जयर्धने जैसे धुरंधर खिलाड़ी है लेकिन एक चीज हमारे पास जो नहीं होगी, वह है तेज गेंदबाज श्रीसंथ लेकिन हमारे पास गेंदबाजी के और अच्छे विकल्प हैं।
न्यूजीलैंड दौरे में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की बात स्वीकार करते हुए युवराज ने कहा कि मैं इससे ज्यादा अच्छा कर सकता था। मैं आगे आने वाले मैचों में सुधार करने का प्रयास करूँगा। मैं दक्षिण अफ्रीका में बढ़िया कप्तान की भूमिका निभाने का प्रयास करूँगा।