शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Shimron Heytmyer joins Rajasthan Royals bio bubble
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मई 2022 (14:17 IST)

जीत के बाद राजस्थान के लिए एक और खुशखबरी, टीम से वापस जुड़ा यह फिनिशर

जीत के बाद राजस्थान के लिए एक और खुशखबरी, टीम से वापस जुड़ा यह फिनिशर - Shimron Heytmyer joins Rajasthan Royals bio bubble
मुम्बई: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ शिमरॉन हेत्माएर कैंप में वापसी कर चुके हैं और वह 20 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ अपनी टीम के आख़िरी लीग मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह आठ मई को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच के बाद अपने नवजात बच्चे को देखने गयाना चले गए थे।

माना जा रहा है कि हेत्माएर अभी क्वारंटीन में हैं और वह शुक्रवार के मैच से पहले दल से जुड़कर अभ्यास करने लगेंगे। रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर 24 रन की जीत के बाद राजस्थान प्लेऑफ़ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बनकर उभरी है। इस जीत के बाद राजस्थान की टीम 13 मैचों में आठ जीत और 16 अंकों के साथ अंक तालिका में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

8.5 करोड़ रुपए में खरीदा था राजस्थान ने

8.5 करोड़ रुपये में ख़रीदे गए हेत्माएर ने इस सीज़न में अपनी टीम के लिए फ़िनिशर की भूमिका को बख़ूबी निभाया है। बाएं हाथ के इस कैरेबियन बल्लेबाज़ ने 11 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए लगभग 72 के औसत से 291 रन बनाए हैं। डेथ ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट 214.27 है, जो कि इस सीज़न में पांचवां सर्वाधिक है।

उनके इस प्रदर्शन से ही उनको वेस्टइंडीज़ टीम के नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के दौरे पर चुना जाना था, लेकिन उन्होंने अपने आपको बच्चे के जन्म के कारण अनुपलब्ध करार दिया। हालांकि वह आईपीएल के लिए वापसी कर रहे हैं।

यह अच्छी बात रही कि हिटमायर की गैरमौजूदगी में राजस्थान को उनकी कमी नहीं खली। टीम ने मैच गंवाए लेकिन कल लखनऊ पर 54 रनों की जीत से टीम के 13 मैचों में 16 अंक हो गए हैं। अगर टीम चेन्नई से अंतिम मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी और अगर हार भी जाती है तो भी प्लेऑफ में पहुंचना संभव है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली और पंजाब के इन 2 बड़े ऑलराउंडर्स को शामिल कर बनाएं बेहतरीन ड्रीम टीम