मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mumbai top IPL after defeating Hyderabad by 34 runs
Written By
Last Modified: रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (20:52 IST)

IPL 2020 : शारजाह के रन संग्राम में हैदराबाद 'पस्त', मुंबई 'मस्त', 7वीं बार IPL में 200+ का स्कोर

IPL 2020 : शारजाह के रन संग्राम में हैदराबाद 'पस्त', मुंबई 'मस्त', 7वीं बार IPL में 200+ का स्कोर - Mumbai top IPL after defeating Hyderabad by 34 runs
Photo: UNI
शारजाह। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाजों ने शारजाह के छोटे मैदान और मनमाफिक पिच का पूरा फायदा उठाते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन का बड़ा स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को 20 ओवर में 7 विकेट पर 174 रन पर रोककर मुकाबला 34 रन से जीत लिया।
 
मुंबई ने आईपीएल 13 में तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया। मुंबई की पांच मैचों में यह तीसरी जीती थी और उसके 6 अंक हो गए हैं। बेंगलुरु को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई का 208 का स्कोर शारजाह के इस मैदान पर आईपीएल में लगातार सातवां 200 से ऊपर का स्कोर रहा लेकिन हैदराबाद 200 का आंकड़ा पार करने में विफल रही और उसे हार का सामना करना पड़ा।
 
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित हालांकि 6 रन बनाकर पहले ओवर में आउट हो गए लेकिन उसके बाद सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए।
 
सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में छह चौकों की मदद से 27 रन बनाए। ईशान किशन ने 23 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 31 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 19 गेंदों पर 28 रन में दो चौके और 2 छक्के उड़ाए। कीरोन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर नाबाद 25 रन में 3 छक्के उड़ाए। अंतिम ओवर में उतरे क्रुणाल पांड्या ने चार गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 20 रन ठोंक डाले।
 
पारी के आखिरी ओवर में 21 रन गए और मुंबई का स्कोर 208 रन पहुंच गया। शारजाह में लगातार सातवीं पारी में 200 से ऊपर का स्कोर बना। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा ने 41 रन पर दो विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 64 रन लुटाकर दो विकेट और राशिद खान ने 22 रन पर एक विकेट लिया।
हैदराबाद ने इस मुकाबले में चोटिल भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद की जगह संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया था लेकिन दोनों गेंदबाज दो-दो विकेट लेने के बावजूद महंगे साबित हुए।
 
हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वॉर्नर ने 44 गेंदों में पांच चौकों और 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 60 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 तथा मनीष पांडेय ने 19 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के सहारे 30 रन बनाए।
 
केन विलियम्सन 3 और प्रियम गर्ग 5 रन बनाकर आउट हुए। अभिषेक शर्मा 10 और अब्दुल समद 20 रन बनाकर आउट हुए। समद ने 9 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। समद ने अपने दोनों छक्के बुमराह की गेंदों पर मारे। बुमराह ने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले समद को आउट किया और पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा (19) को पैवेलियन भेजा।
 
हैदराबाद की टीम एक समय 10वें ओवर में 1 विकेट पर 94 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई। मनीष 94 के स्कोर पर, विलियम्सन 116 पर, प्रियम 130 पर और वार्नर 142 के स्कोर पर आउट हुए। वॉर्नर के आउट होते ही हैदराबाद की चुनौती भी समाप्त हो गई। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 41 रन पर 2 विकेट, जेम्स पेंटिनसन ने 29 रन पर 2 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने 28 रन पर 2 विकेट लिए।

 

ये भी पढ़ें
CSK vs KXIP IPL 2020 Score : शेन वॉटसन ने जड़ा IPL-13 का दूसरा सबसे लंबा छक्का