बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KL Rahul won orange cap in IPL-13
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (00:37 IST)

IPL-13 : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के सिर पर सजी ऑरेंज कैप

IPL-13 : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल के सिर पर सजी ऑरेंज कैप - KL Rahul won orange cap in IPL-13
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम भले ही दुनिया की सबसे महंगी और लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग IPL-13) के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो लेकिन उसके कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) ने एक सत्र में सर्वाधिक रन बनाकर 'ऑरेंज कैप' (Orange Cap) जीत ली है। आईपीएल का मंगलवार को समापन हुआ और मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार खिताब जीत लिया।
केएल राहुल पहली बार किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे थे और उन्होंने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने 14 मैचों में 670 रन बनाए थे और उन्हें दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन से ही खतरा था।
फाइनल से पहले शिखर के 603 रन थे लेकिन फाइनल में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर के आउट होते ही राहुल के लिए ऑरेंज कैप सुनिश्चित हो गई।
 
आईपीएल-13 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच खिलाड़ी
लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) 670 रन
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) 618 रन
डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) 548 रन
श्रेयस अय्यर (दिल्ली कैपिटल्स) 519 रन 
ईशान किशन (मुंबई इंडियंस) 516 रन
ये भी पढ़ें
IPL-13 : 30 विकेट लेकर कागिसो रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा