बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. KKR vs RR IPL Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 2 नवंबर 2020 (01:48 IST)

KKR vs RR : राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स IPL के टॉप 4 में

KKR vs RR : राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स IPL के टॉप 4 में - KKR vs RR IPL Live Score
दुबई। इयोन मोर्गन की कप्तानी पारी (68) के बाद पैट कमिंस की कातिलाना गेंदबाजी (4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट) की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में रविवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 60 विकेट से हराकर अंक तालिका में 14 अंक लेकर टॉप 4 टीमों में जगह बनाते हुए प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखा है। कोलकाता और राजस्थान मैच के हाईलाइट्‍स... 
 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हराया
कोलकाता की टीम आईपीएल के टॉप 4 टीमों में पहुंची
राजस्थान रॉयल्स नंबर 5 से सीधे नंबर 8 पर खिसकी
कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे 
राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन ही बना सकी 
 

राजस्थान का नौंवा विकेट गिरा : राजस्थान ने नौंवा विकेट कार्तिक त्यागी (2) का 18.3 ओवर में 129 रन के कुल स्कोर पर खोया। 19 ओवर में राजस्थान ने 9 विकेट खोकर 129 रन बनाए हैं। अंतिम 6 गेंदों में उसे 63 रनों की जरूरत है। 

राजस्थान का स्कोर 18 ओवर में 127/8 : कोलकाता की टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है। 18 ओवर में उसने 8 विकेट खोकर 127 रन ही बनाए हैं। 12 गेंदों पर उसे जीत के लिए 65 रनों की जरूरत है। श्रेयस गोपाल 21 और कार्तिक ज्यागी 1 रन पर नाबाद हैं। राजस्थान ने सातवां विकेट राहुल तेवतिया (31) का और आठवां विकेट जोफ्रा आर्चर (6) का गिरा।

राजस्थान को 42 गेंदों में 96 रनों की जरूरत : राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 96 रन बनाए हैं। राहुल तेवतिया 25 और श्रेयस गोपाल 3 रन पर नाबाद हैं। टीम को जीत के लिए मैच की शेष बची 42 गेंदों में 96 रनों की दरकार है। राजस्थान का छठा विकेट जोस बटलर (35) का आउट हुआ, जिन्हें वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया।

9 ओवर में राजस्थान का स्कोर 66/5 : जोस बटलर 22 और राहुल तेवतिया 11 रन पर नाबाद हैं। 66 गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए 126 रनों का लंबा सफर तय करना है। कोई चमत्कार ही उसे जीत के दर्शन करवा सकता है।
 
5 ओवर में राजस्थान ने खोए 5 विकेट : पैट कमिंस ने 3 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लेकर राजस्थान को मुश्किल में डाल दिया है। कमिंस ने रॉबिन उथप्पा (6), बेन स्टोक (18), स्टीव स्मिथ (4) को पैवेलियन भेजकर चौथा विकेट रियान पराग (0) का लिया। 5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 5 विकेट खोकर 37 रन।
 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा : 3 ओवर में 3 विकेट गंवाने के सदमे से राजस्थान उबर भी नहीं पाया था कि चौथे ओवर में शिवम मावी ने संजू सैमसन (1) को पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 3.3 ओवर में 32 पर 4 विकेट उखाड़कर कोलकाता के गेंदबाजों ने गदर मचा दिया है।
 
राजस्थान की नैया मझदार में फंसी : केवल 3 ओवर में 32 रन के कुल स्कोर पर टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को गंवाने से राजस्थान की नैया मझदार में फंस गई है। राजस्थान के तीनों विकेट पर पैट कमिंस ने अपना नाम अंकित किया है। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं रॉबिन उथप्पा (6), बेन स्टोक (18) और स्टीव स्मिथ (4)। 

कोलकाता ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन बनाए : इयोन मोर्गन के नाबाद 68 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रन बनाए। कोलकाता का सातवां विकेट पैट कमिंस (15) के रूप में 19.2 ओवर में 184 रन के कुल स्कोर पर आउट हुआ।
 
इयोन मोर्गन की विस्फोटक बल्लेबाजी : कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन की विस्फोटक बल्लेबाजी का ही परिणाम है कि 19 ओवर में स्कोर 6 विकेट पर 182 रनों पर पहुंचा है। मोर्गन ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्के की मदद से 62 रन बनाए हैं। पैट कमिंस 13 रन पर नाबाद हैं। कोलकाता का छठा विकेट 144 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल 25 रन (11 गेंद 1 चौका 3 छक्के) का गिरा।

15 ओवर में कोलकाता का स्कोर 132/5 : 15 ओवर का खेल पूरा होने के बाद कोलकाता ने 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए हैं। कप्तान इयोन मोर्गन धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने 20 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्के की मदद से 40 और आंद्रे रसेल ने 13 रन बनाए हैं।
 
दिनेश कार्तिक खाता खोलने के पहले ही आउट : कोलकाता को एक बड़ा झटका तब लगा, जब दिनेश कार्तिक को राहुल तेवतिया ने खाता खोलने के पहले ही बेन स्टोक के हाथों में कैच आउट करवा दिया। कोलकाता ने पांचवां विकेट 12.3 ओवर में 99 के कुल स्कोर पर गंवाया।
 
12 ओवर में कोलकाता का स्कोर 94 रन : 12 ओवर में कोलकाता ने 4  विकेट खोकर 94 रन बनाए हैं। इयोन मोर्गन 15 रन पर नाबाद हैं। राहुल त्रिपाठी 39 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कोलकाता ने सुनील नरेन (0) का विकेट गंवाया था।
 
पावल-प्ले में कोलकाता ने बनाए 55 रन : कोलकाता ने इस मैच में तूफानी शुरुआत करते हुए पावल-प्ले में 55 रन ठोंक दिए। हालांकि मैच की दूसरी ही गेंद पर नीतीश राणा (0) को जोफ्रा ने आउट कर दिया था लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और लोकेश त्रिपाठी ने जमकर बल्लेबाजी की। 8.3 ओवर में कोलकाता का दूसरा विकेट शुभमन गिल (36) का जब आउट हुआ, तब स्कोर 73 रन था।
 
कोलकाता ने 2 बदलाव किए : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बदलाव करते हुए शिवम मावी और आंद्रे रसेल को टीम में शामिल किया है जबकि लोकी फर्ग्यूसन और रिंकू सिंह को बाहर किया है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : KKR की उम्मीदें कायम, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी