मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020: Mumbai Indians allrounder Hardik Pandya takes a knee in support of Black Lives Matter movement
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (17:08 IST)

IPL में ‘BLM’ के समर्थन में आए हार्दिक पांड्या, घुटने के बल बैठे

IPL में ‘BLM’ के समर्थन में आए हार्दिक पांड्या, घुटने के बल बैठे - IPL 2020: Mumbai Indians allrounder Hardik Pandya takes a knee in support of Black Lives Matter movement
अबु धाबी। मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) घुटने के बल बैठकर वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ यानी बीएलएम (अश्वेतों की जिंदगी मायने रखती है) का समर्थन करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पांड्या ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान ऐसा किया।
इस ऑलराउंडर ने 21 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए। उन्होंने 19वें ओवर में अपना अर्द्धशतक पूरा किया और वे एक घुटने के बल पर बैठे और उन्होंने अपना दायां हाथ उठाकर नस्लवाद के खिलाफ चल रहे अभियान के प्रति अपना समर्थन जताया।
 
 
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और मुंबई के कार्यवाहक कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपने दाएं हाथ की मुट्ठी भींचकर उनका समर्थन किया। पांड्या ने मैच के बाद अपनी तस्वीर भी ट्वीट की और उसका कैप्शन दिया ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’।
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान जैसन होल्डर ने आईपीएल की किसी भी टीम के इस अभियान के प्रति समर्थन नहीं दिखाने पर पिछले सप्ताह निराशा व्यक्त की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : Delhi Capitals प्लेऑफ के लिए और Sunrisers Hyderabad उम्मीदों के लिए उतरेगा