शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. IPL 2020 Chennai Super Kings Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (12:25 IST)

कोरोना को पीछे छोड़ IPL के लिए तैयार CSK, आज से प्रैक्टिस

कोरोना को पीछे छोड़ IPL के लिए तैयार CSK, आज से प्रैक्टिस - IPL 2020 Chennai Super Kings Mahendra Singh Dhoni
दुबई। कोविड-19 से संक्रमित दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बाकी खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अभ्यास शुरू कर देंगे, क्योंकि तीसरे दौर के परीक्षण के बाद उन सभी के परिणाम नेगेटिव आए हैं।
 
इन परिणामों से फ्रेंचाइजी को बड़ी राहत मिली क्योंकि पिछले सप्ताह उसके 13 सदस्य कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए गए थे। टूर्नामेंट 19 सितंबर से तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में खेला जाएगा।
 
सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा कि अभ्यास आज से शुरू हो जाएगा। उन 13 को छोड़कर बाकी सभी का परीक्षण तीसरी बार भी नेगेटिव आया है। जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया था उनका 14 दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद ही फिर से परीक्षण किया जाएगा। 
 

दीपक और ऋतुराज के अलावा चेन्नई टीम स्टाफ के 11 सदस्यों का अगले सप्ताह 14 दिन का क्वारंटीन पूरा होने के बाद दो बार परीक्षण किया जाएगा। अभ्यास शुरू करने से पहले उनके दो परीक्षण नेगेटिव आने जरूरी हैं।
 
इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह के टीम से जुड़ने में देरी को लेकर इस खिलाड़ी और सीएसके की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हो पाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट सकते हैं। विश्वनाथन ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
 
सीएसके पास हरभजन के अलवा तीन अन्य प्रमुख स्पिनर हैं। इनमें लेग स्पिनर इमरान ताहिर, बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर और लेग स्पिनर पीयूष चावला शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
US Open : सेरेना विलियम्स की आसान जीत, एंडी मरे और ग्रिगोर दिमित्रोव हारे