मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मार्च 2019 (00:33 IST)

मांकड़िंग पर भारत के महान स्पिनर प्रसन्ना ने कहा, नियमों के अंदर अश्विन ने किया बटलर को आउट

मांकड़िंग पर भारत के महान स्पिनर प्रसन्ना ने कहा, नियमों के अंदर अश्विन ने किया बटलर को आउट - Ravichandran Ashwin
कोलकाता। भारत के महान स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने रविचंद्रन अश्विन का बचाव करते हुए कहा कि आईपीएल मैच में उनका जोस बटलर का मांकड़िंग से आउट करना खेल के नियमों के अंतर्गत था। 
 
बेंगलुरु से 78 साल के इस अनुभवी क्रिकेटर ने कहा कि मेरी राय में, वे अब भी इस समय भारत का सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्पिनर है। उसने जो कुछ भी किया, वो नियमों के अंदर ही था। 
 
उन्होंने पूछा कि सवाल यह नहीं है कि वे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं या सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। जोस बटलर एक स्टार खिलाड़ी हैं, लेकिन वे गेंद फेंके जाने से पहले दौड़ना शुरू कर सकता है जो अनुचित है। 
 
उन्होंने कहा कि नॉन-स्ट्राइकर से क्रीज छोड़ने और गेंद फेंकने से पहले 22 गज की दूरी को 20 गज बनाकर अनुचित फायदा उठाने की उम्मीद नहीं की जाती।
ये भी पढ़ें
क्या मांकड़िंग पर अलग-थलग पड़ गए हैं अश्विन, केविन पीटरसन का आया यह बयान