शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Live scores RR vs KKR
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अप्रैल 2019 (00:01 IST)

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्‍स - Live scores RR vs KKR
जयपुर। क्रिस लिन के 50 और सुनील नारायण के 47 रनों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 12 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। राजस्थान ने टॉस हारने के बाद 3 विकेट खोकर 139 रन बनाए थे। जबाव में कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 140 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 

कोलकाता नाइट राइडर्स 8 विकेट से जीता
कोलकाता ने 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 140 रन बनाए
रॉबिन उथप्पा 26 और शुभमन गिल 6 रन पर नाबाद रहे
 
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
क्रिस लिन को श्रेयस गोपाल की गेंद पर मिथुन ने लपका
क्रिस लिन 50 रन बनाकर आउट हुए
कोलकाता का स्कोर 10.5 ओवर में 114/2 
 
कोलकाता का पहला विकेट गिरा, सुनील नारायण आउट...
सुनील नारायण को श्रेयस गोपाल ने अपना शिकार बनाया
25 गेंदों में 47 रन बनाने वाले सुनील का कैच स्मिथ ने लपका
8.3 ओवर में कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोर 91/1 
 
4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 46/0
सूर्य नारायण 24 और क्रिस लिन 18 रन पर नाबाद 
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य दिया
 
राजस्थान रॉयल्स का तीसरी विकेट आउट...
गुर्ने की गेंद पर राहुल त्रिपाठी (6) को पीयूष चावला ने लपका
15.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 105/3 
 
15 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 103/2 
स्टीव स्मिथ 50 और राहुल त्रिपाठी 5 रन पर नाबाद
स्मिथ ने अपना अर्धशतक 44 गेंदों में पूरा किया
 
13 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 84/2 
स्टीव स्मिथ 38 और राहुल त्रिपाठी 1 रन पर नाबाद
 
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, बटलर आउट
हैनरी गुर्ने ने बटलर को अपना शिकार बनाया 
34 गेंद पर 37 रन बनाने वाले बटलर का कैच शुभमन गिल ने लपका
11.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 77/2 
 
10 ओवर में राजस्थान का स्कोर 56/1 
जोस बटलर 25 और स्टीव स्मिथ 24 रन पर नाबाद
 
9 ओवर में राजस्थान का स्कोर 53/1 
बटलर 22 और स्टीव स्मिथ 24 रन पर नाबाद
 
6 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और राजस्थान का स्कोर 28/1 
जोस बटलर 18 और स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर 
 
4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 23/1 
जोस बटलर 15 और स्टीव स्मिथ 3 रन पर नाबाद
 
राजस्थान को पहला झटका, कप्तान अजिंक्य रहाणे आउट 
प्रसिद्ध ने रहाणे को 5 रन पर पगबाधा आउट कर दिया
1.1 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5/1 
 
कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
कोलकाता ने अपनी टीम में एक परिवर्तन किया
फर्ग्यूसन की जगह हैनरी गुर्ने को टीम में जगह दी
 
राजस्थान की टीम ने 2 बदलाव किए हैं 
प्रशांत चोपड़ा और मिथुन को कोलकाता के खिलाफ उतारा
स्टुअर्ट बिन्नी और वरुण आरोन अंतिम एकादश में नहीं हैं
 
राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक 18 मैच हुए हैं 
राजस्थान ने 9 और कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं 
जयपुर में छठी बार आज दोनों टीमें आमने सामने हैं 
इससे पहले 5 टक्कर में 3 मैच राजस्थान ने और 2 मैच कोलकाता ने जीते
 
कोलकाता नाइटराइडर्स ने चार में से तीन मैच जीते हैं
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 4 में से केवल 1 मैच जीता
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा, भारत ने एक और हमला करने की योजना बनाई