गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Chennai Super Kings
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 21 मार्च 2019 (14:18 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, पहले मैच की कमाई से करेंगे पुलवामा के शहीदों के परिवारों की मदद

चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा फैसला, पहले मैच की कमाई से करेंगे पुलवामा के शहीदों के परिवारों की मदद - Chennai Super Kings
चेन्नई। चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर इस साल के आईपीएल के पहले मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए देगी। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहायता राशि का चेक प्रदान करेंगे।
 
आईपीएल के 12वें संस्करण में पहला मुकाबला निवर्तमान चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आगामी शनिवार को यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
 
चेन्नई सुपर किंग्स के निदेशक राकेश सिंह कहा कि टिकट बिक्री से होने वाली आमदनी पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को दिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहीदों के परिवारों को चेक प्रदान करेंगे। आईपीएल के इस पहले मुकाबले के टिकट बिक्री शुरु होने के कुछ घंटों के भीतर ही बिक गए।'
 
गौरतलब है कि गत 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। 
 
ये भी पढ़ें
भारत ने विशेष ओलंपिक विश्व ग्रीष्मकालीन खेलों में 368 पदक जीते