शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Big jolt to Chennai Super Kings before IPL
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 21 मार्च 2019 (08:00 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, चोट के कारण नहीं खेल पाएगा यह खतरनाक गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, चोट के कारण नहीं खेल पाएगा यह खतरनाक गेंदबाज - Big jolt to Chennai Super Kings before IPL
चेन्नई। आईपीएल की गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स को सत्र से पहले करारा झटका लगा क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा कि एनगिडी को श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए परेशानी हुई और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी रोक दी।
 
मूसाजी ने कहा, 'स्कैन में मांसपेशियों में खिंचाव के ग्रेड दो का खुलासा हुआ है जिसके लिए उन्हें चार हफ्ते के आराम की जरूरत होगी। इसके बाद विश्व कप तक रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम चलेगा।'

2018 में अपनी आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले एनगिडी ने चेन्नई के लिए 7 आईपीएल मैच खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 6 के इकॉनोमी रेट से रन दिए हैं। 
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने शास्त्रीजी को नमन कर चढ़ाया हार, कर गईं अपमान, स्मृति ईरानी ने जारी किया वीडियो