गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 2018 IPL 11 Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 2 मई 2018 (00:49 IST)

IPL 2018 : मुंबई-बेंगलुरु मैच में दो बार एक बॉल में बने 13 रन

IPL 2018 : मुंबई-बेंगलुरु मैच में दो बार एक बॉल में बने 13 रन - IPL 2018 IPL 11 Mumbai Indians, Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियन्स के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में दो बार ऐसे अजूबे कारनामे देखने को मिले, जब एक गेंद पर 13 रन बने...है ना हैरत की बात, लेकिन इस तरह का करिश्मा वाकई इस मैच में हुआ।
 
मुंबई और बेंगलुरु दोनों को ही प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी और इसमें बेंगलुरु 14 रन से मैच को जीतने में कामयाब हुआ लेकिन उससे कहीं ज्यादा चर्चा एक गेंद में 13 रन बनने की रही, वह भी एक बार नहीं दो-दो बार ऐसा हुआ।
 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की चुनौती का सामना कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो बल्लेबाजों ने 1 गेंद में 13 रन बना डाले और कुल 2 गेंदों में 26 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। 2 गेंदों में इतने सारे रन बनना क्रिकेट की भाषा में अजूबा ही माना जाता है, लेकिन इस अजूबे के दीदार एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दर्शकों ने किए...
 
अब यह भी जान लीजिए कि ये कमाल किस तरह हुआ...9.2 ओवर में मुंबई के गेंदबाज हार्दिक पांड्या जब ओवर लेकर आए तब क्रीज़ पर थे ब्रैंडन मेक्कुलम। हार्दिक ने नोबॉल फेंक डाली, जिस पर मैक्कुलम ने छक्का उड़ा दिया। नोबॉल होने की वजह से मैक्कुलम को तोहफे में एक और गेंद मिली, जिस पर उन्होंने फिर से छक्का उड़ा डाला। इस तरह एक गेंद में बने 13 रन।
मैच में एक गेंद में 13 रन बनने का करिश्मा 19वें ओवर में दोहराया गया। मुंबई के गेंदबाज मैकलेनगन के सामने थे बेंगलुरु के बल्लेबाज डी ग्रैंडहोम। ओवर की अंतिम गेंद पर ग्रैंडहोम ने छक्के का जश्न मनाया ही था कि अंपायर ने इशारा कर दिया 'नोबॉल' का...
 
मजबूर होकर मैकलेनगन को एक गेंद अतिरिक्त डालनी पड़ी और इस आखिरी गेंद पर भी ग्रैंडहोम ने दोबारा छक्का उड़ा डाला। इस तरह ग्रैंडहोम ने एक बॉल खेलते हुए 13 रन अपने नाम के आगे लिखवा दिए। 
 
पारी के इस अंतिम ओवर में मैकलेनगन ने कुल 24 रन लुटाए जिससे बेंगलुरु की टीम 20 ओवर में 167 रन बनाने में कामयाब हुई और जवाब में मुंबई की टीम टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन ही बना सकी। पूरे मैच में ब्रैंडन मेक्कुलम और ग्रैंडहोम के एक-एक गेंदों पर बनाए गए 13-13 रन दर्शकों में चर्चा का केंद्र बने रहे। (Photo Courtesy : iplt20.com)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में इस खिलाड़ी का 1 रन पड़ रहा है टीम को 4 लाख 25 हजार का