शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (11:25 IST)

सिंथेटिक अस्थि निर्माण में लगे हैं मलिक

सिंथेटिक अस्थि निर्माण में लगे हैं मलिक -
वारविक विश्वविद्यालय में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक कार प्रौद्योगिकी से सिंथेटिक अस्थियों के निर्माण में लगा है, जो अस्थि प्रत्यारोपण सर्जरी के मरीजों के लिए मददगार साबित होगा।

डॉ. काजल मलिक इस विधि का विकास विश्वविद्यालय के वारविक मैन्यूफैक्च रिंग समूह में एक पोस्टग्रेजुएट अनुसंधानकर्ता जेम्स मेरिडिथ के सहयोग से कर रहे हैं। अनुसंधानकर्ताओं का विश्वास है कि अस्थि प्रत्यारोपण सर्जरी कराने वाले लोगों को इससे काफी लाभ मिलेगा।

मलिक ने बताया हमने कैटलेटिक कनवर्टर बनाने वाली जापानी कंपनी के साथ काम किया है और प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए नमूने तैयार करने के लिए उनकी सुविधा का इस्तेमाल किया है।

मलिक ने कहा हमने पाया कि अस्थि प्रत्यारोपण ऑपरेशन में नियमित तौर पर बायोसेरामिक समूह का एक पदार्थ कैल्शियम फास्फेट प्रयोग में लाया जाता है, लेकिन इस प्रौद्योगिकी के सहयोग से हम प्रत्योरोपित होने वाली अस्थि में उल्लेखनीय गुणवत्ता लाने में सक्षम है।